कुंडल में अवैध संबंध के यग
स्वच्छता को लेकर सरकार से लेकर जिला स्तर पर अभियान चलाए जाते हैं। जिला अस्पताल में तो स्वच्छता को लेकर और भी प्रयास होते रहते हैं। यहां दिन में कई बार पोछा, झाड़ू लगाने को कर्मचारी तैनात है। सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल गैलरी, परिसर में दस दिन पहले ही कुछ नए गमले पौधा सहित रखवाए थे। जो पहले के थे उन्हें साफ कराया गया था। यहां आने वाले लोगों को हिदायत भी दी गई थी कि वह अस्पताल के अंदर पान मसाला खाकर न आएं। न ही जगह-जगह थूकें। इसके बाद भी तीमारदार हो या मरीज, सभी इतने गैर जिम्मेदार हैं कि परिसर ही नहीं जिन गमलों में पौधा लगे हैं उनको पीकदान बना दिया।