बंजर भूम पर अवैध कब्ज
संसू, रसूलपुर : चनचौरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण का कार्य चार साल से अधर में लटका हुआ है। वह भी तब जबकि भवन निर्माण के लिए अनुमोदित राशि 6 लाख 17 हजार रुपये का उठाव कर लिया गया है। नतीजतन आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76 का संचालन किराए के मकान में हो रहा है। हर महीने किराया मद में प्रति केंद्र 750 रुपये किए जा रहे भुगतान से सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।