11272 बन वंध्यचल एक्सप्रेस
वन निगम के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित बड़ोखर इलाके में विंध्य पर्वत श्रेणी माला के पहाड़ों पर तेंदूपत्ता के पौधे काफी मात्रा में है। शंकरगढ़ क्षेत्र में भी इनकी काफी संख्या है। मई और जून माह में तेंदू पत्ता की तोड़ाई होती है। पिछले साल 1340 रुपये प्रति मानक बोरा दाम सरकार से मिलता था जबकि इस साल बढ़ाकर इसे 1500 रुपये प्रति मानक बोरा इसका दाम कर दिया गया है। एक मानक बोरा में पांच हजार पत्ते होते हैं।