भरत देश क कड नंबर
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के किसान गोबर से मालामाल होंगे। बोले कि छत्तीसगढ़ में दो रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से सरकार गोबर खरीद रही है। वहां किसान प्रतिमाह 30 हजार रुपये कमाई कर रहे हैं। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी यह व्यवस्था लागू करेगी। वह सोमवार को करछना विधानसभा के करेहा ब्लाक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां बघेल ने कहा गेहूं और धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाया जाएगा। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के हर गांव में गोशाला बनवाएंगे। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बेसहारा जानवरों से राहत मिलेगी।