हल उत्सव

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि 60000 शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। तमाम बंदी भी परीक्षा में शामिल होंगे, उनके लिए प्रदेश की विभिन्न जेलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक, द्वितीय पाली पूर्वाह्न 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, तृतीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक होगी। तीसरी पाली में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा व स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों की परीक्षा का होगी।