https www.hdfc bank recruitments kolkata
(आसिम कमाल) नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी पदों के लिये नयी प्रतिभाओं को मौका देगी जो “कुछ लोगों के शिकंजे” की वजह से पहले आगे नहीं आ सके थे। पार्टी नेता जितिन प्रसाद ने रविवार को कहा कि वह पार्टी की राज्य इकाई में बदलाव की तारीफ करते हैं जो “पुराने और नए का मिलाजुला रूप” है। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि वह उत्तर प्रदेश के भविष्य की पार्टी है और उन लोगों को अवसर देकर राज्य की सियासत में बदलाव लाने की तरफ देख रही है जिन्हें पूर्व में पारिवारिक पृष्ठभूमि या वित्तीय बाधाओं के कारण वो मौका नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थे। पीटीआई को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिये आगे का रास्ता बेहद “लंबा और कठिन” है, लेकिन पार्टी “अल्प कालिक” झटकों से डिगेगी नहीं, क्योंकि उसे लोगों का विश्वास जीत लेने का भरोसा है।कांग्रेस ने सोमवार को अजय कुमार लल्लू को राज बब्बर की जगह उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया और राज्य ईकाई में भी बदलाव किया। इस इकाई में चार उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिव शामिल किये गए हैं। पार्टी ने महासचिव के लिये एक परामर्श परिषद भी गठित की है जिसमें वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई, पी एल पुनिया और आर पी एन सिंह शामिल हैं। रणनीति और योजना के लिये आठ सदस्यों का एक कार्यसमूह भी बनाया गया है। रणनीति और योजना के लिये बनाए गए कार्य समूह के सदस्य प्रसाद ने कहा कि महासचिव के तौर पर प्रियंका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रही हैं जो उन लोगों का खुलासा करने के लिये संकल्पित हैं जिन्होंने झूठे विमर्श के सहारे लोगों का समर्थन हासिल किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस नजरिये को लेकर प्रियंका गांधी बेहद दृढ़ हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं। रुख ‘नीचे से ऊपर’ का होगा और हर फैसले में पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी।” प्रसाद (45) ने कहा, “यह पहले ही शुरू हो चुका है,कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव के साथ आगे बढ़ी और एक नयी टीम बनाई है।” प्रसाद ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम “पुराने और नए का मिश्रण” है, भाजपा से इतर कांग्रेस अनुभवी नेतृत्व को नए के साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हम इस पार्टी को उन लोगों के लिये एक मंच के तौर पर देखते हैं जिन्हें - निर्णय लेने, राजनीति या चुनाव - का मौका नहीं मिला।” प्रसाद ने कहा, “मुझे विश्वास है कि (उत्तर प्रदेश में) प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी वह जरिया बनेगी जो पार्टी के विभिन्न ढांचों में प्रतिभाशाली लोगों के नये समूह को मौका देगी।” वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रियंका के नेतृत्व में पार्टी उन लोगों को जगह, स्थिति और मौका देने का माध्यम बनेगी जिन्हें “कुछ लोगों की जकड़” की वजह से पहले मौका नहीं मिल पाया। उत्तर प्रदेश में पार्टी की रणनीति और योजना के लिये कार्यसमूह बनाने और 18 सदस्यीय परामर्श परिषद गठित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुभवी लोगों की सेवाओं का इस्तेमाल ‘‘युवा जोश’’ के काम के साथ करना चाहती है। प्रसाद ने प्रदेश की योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि बात जवाबदेही की है और यह कांग्रेस ही सुनिश्चित करेगी।