meaning of अध क र in english

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर :भाषा: भाजपा ने दिल्ली में संत रविदास मंदिर के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर लोगों को बांटने एवं विद्वेष की राजनीति करने का बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी राजनीतिक और सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले इन दलों के बयानों की निंदा करती है । भाजपा ने कहा कि संत रविदास की परंपरा देश में सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने वाली परंपरा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संत रविदास के सामाजिक विकास के विचार को आगे बढ़ाते हुए काम कर रही है। भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत गौतम ने पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आप और कांग्रेस लोगों को बांटने की राजनीति न करें, हम यह अपेक्षा करते हैं । ’’ उन्होंने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में तुगलकाबाद के पास संत रविदास को मानने वाले संत समाज से जुड़े स्थल को जिस तरह से खाली कराया गया, इसको लेकर पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देश के कई क्षेत्रों के लोगों में दुख की भावना थी।भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस भावना को समझा और जिस स्थान पर कथित मंदिर था, उससे दो गुणा अधिक भूमि तथा संत रविदास की स्मृति में पोखर का पुन: निर्माण एवं उसका संरक्षण करने की बात कही । भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘ सबसे दु:खद पहलू यह है कि कांग्रेस और आप पार्टी ने मुद्दे राजनीतिकरण का प्रयास किया। आप पार्टी द्वारा आंदोलन को हर स्तर पर भड़काने का प्रयास किया गया। हम इस प्रकार के राजनीतिक और सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले प्रयासों की निंदा करते हैं ।’’ आप पर तीखा प्रहार करते हुए यादव ने कहा कि दिल्ली भारत की विविधता के सांस्कृतिक प्रवाह को पेश करने वाला स्थान और करोड़ों लोगों के जीवन एवं मन को प्रतिनिधित्व देने वाली जगह है । ‘‘ ऐसे में कोई भी सरकार इस प्रकार की ओछी राजनीति नहीं कर सकती ।’’ गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराने बिहार से आने वाले लोगों के बारे में एक कथित बयान दिया था । समझा जाता है कि यादव का इशारा इसी संदर्भ में था। यादव ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता के लिए, जातिवादी भेदभाव के खिलाफ, समतामूलक समाज के लिए, समाज के सभी वर्गों के आत्म कल्याण के लिए और देश के करोड़ों गरीब और विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जिसमें दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर के निर्माण के लिये जमीन देने की बात कही गई थी । केंद्र ने यह भी कहा था कि वह संत रविदास के मंदिर के निर्माण के लिये दी जाने वाली प्रस्तावित जमीन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिये तैयार है । इस स्थान पर एक मंदिर को अदालत के आदेश पर ध्वस्त किया गया था ।

बाजार में उड़ रही हैं शारीरिक दूरी की धज्जियां

आशुतोष बोले, माकन के इस्तीफे के बाद आप-कांग्र

गुरुद्वारा दैदनौर : बाबा हेम सिंह की बरसी पर

आशुतोष का सफर: पत्रकारिता से राजनीति में आए,

कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला

स्वामी सहज प्रकाश के ब्रह्मालीन होने की हो सी

आधार सीडिग नहीं करवाया तो निरस्त होगा राशनकार

जन कल्याण यज्ञ व भंडारे के साथ मूर्तियों की प

नोटिफिकेशन की शर्ते तुरंत हटाए सरकार : किरणद

क्या वाकई घट रहे हैं कुछ राज्यों में कोरोना क

एक-एक वोट की गणित समझते रहे आफताब

पदयात्रा निकाल कर चलाया हस्ताक्षर अभियान

सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों से करा

निर्विघ्न बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसानो

निकाले गए कांग्रेसी सोनिया को सुनाएंगे दुखड़ा

सुबह से दोपहर तक जिला मुख्यालय के लिए बस नहीं

डा.हरजोत कमल को नई आक्सीजन दे सकता है सीएम का

ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ रहीं स्वास्थ्य स

दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 20 मिले पाजिटिव मिले

समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेताव