महत्म ज्यतब फुले कर्ज मफ यजन महत

प्रतिनिधि सत्र में करीब 160 प्रतिनिधियों के अतिरिक्त प्रकाश करात, सुभाषिनी अली, जेएस मजूमदार के अतिरिक्त प्रदेश सचिव हीरालाल यादव, किसान सभा के सचिव मुकुट सिंह, डीपी सिंह, खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव बीएल भारती, सीटू के प्रदेश सचिव प्रेमनाथ राय, महिला मोर्चा की सचिव मधु गर्ग के अतिरिक्त जिले के सीपीएम के वरिष्ठतम सदस्य कृष्णकांत मिश्र, अंबिका मिश्र, हरिश्चंद्र द्विवेदी, सुखदेव उपस्थित रहे। चार अक्टूबर यानी सोमवार को सीपीआइएम के महासचिव सीताराम येचुरी प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करेंगे।