फुल न्यू सेक्स वडय

सम्भल : भाकियू किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल ¨सह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों को बर्बाद करने की पूरी तैयारी कर ली है। लगातार 16 दिन तक सरकार ने पेट्रोल डीजल पर चार रुपये 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की, लेकिन बुधवार को मात्र दो पैसा कम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को 45 किलो यूरिया 295 रुपये में मिल रहा है। जबकि देश के अन्य प्रदेशों में यूरिया 266 रुपये प्रति बोरी मिल रहा है। एक कुंतल खाद पर प्रदेश सरकार 64 रुपये अतिरिक्त ले रही है। उन्होंने आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसानों के चीनी मिलो पर 12 हजार करोड़ रुपया बकाया है। क्योंकि देश चीनी का अधिक उत्पादन होने के बाद भी पाकिस्तान से चीनी मंगा ली। अब एक जून से गांव बंद करो आंदोलन कर सरकार को करारा जबाव दिया जाएगा। वि.