पल सर 220 new model 2019 price
चन्दौसी: अखंड भारत ¨हदू सेना की विकास नगर में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में ¨हदुओं की आवाज को बुलंद रखने के लिए और अपने संकल्प व मांगों को लेकर झूठा वादा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्य किए जाएंगे। जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण, गोवंश हत्याबंदी, कश्मीर से धारा 370 को हटाना, कश्मीर में कश्मीरी ¨हदुओं को उनका घर वापस दिलाना, रोहिग्यां मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करना, किसानों को उनकी फसल का डेढ़ गुना मूल्य आदि मांगें पूरी कराने को लेकर ¨हदू सेना पूरे देश में कार्य करेगी। प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी ने युवाओं से देश हित के कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बजरंगी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जगनेश जगनेश भारद्वाज को प्रदेश मीडिया प्रभारी घोषित किया गया। कार्यक्रम में संदीप लोधी, सुनील समेत तमाम लोग मौजूद रहे।