psi civil recruitment 2016 karnataka

सम्भल: भाकपा की बैठक कोट गर्व स्थित मौलाना इश्हाक सम्भली के आवास पर हुई। राज्य कौ¨सल सदस्य नरेश चन्द्रा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई है। अब सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। प्रदेश में पूर्व सरकारों से तीन गुना हत्याएं, दुष्कर्म, लूट, अपहरण जैसी संगीन घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्रदेश में लाइन आर्डर की स्थिति बहुत ही खराब है। शाहिद खान ने कहा कि सम्भल में जनसमस्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। बिजली विभाग ने हाईटेंशन लाइन के नीचे 440 वोल्ट लाइन को सेफ्टी जाल बना रखा है। सरकारी अस्पताल में डाक्टर भी नही है। अंसार हुसैन ने कहा कि सम्भल में रोडवेज बस अड्डा नहीं है। मोहम्मद जरीफ, सलमा बी, अंसार हुसैन, गजनफर याकूब, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फुरकान, शशी माथुर, आशा, भरत ¨सह सैनी आदि रहे।