rajnandgaon nic in recruitment

चन्दौसी : उत्तर प्रदेश पॉवर लि¨फ्टग एसोसिएशन के तत्वावधान में मुरादाबाद पॉवरलि¨फ्टग एसोसिएशन द्वारा रविवार से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट पॉवर लि¨फ्टग एवं ओपनसेट बेंचप्रेस चैम्पियनशिप का आयोजन रामबाग धाम में किया जाएगा। उप्र पॉवर लि¨फ्टग संघ के सचिव राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि चैम्पियनशिप ंमें 16 जिलों के तीन सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। सब जूनियर वर्ग में 14 से 18 वर्ष के खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि बेंचप्रेस के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप के परिणाम के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा जो 28 मई से 31 मई तक कानपुर में होने वाली सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेगी।