रज ठकरे फन नंबर
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक जून को प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 886 नए मामले मिले थे। वहीं 29 मरीजों की मौत दर्ज हुई थी। उस दिन प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 33 हजार 127 थी। अगले दिन यानी दो जून को नए मामलों की संख्या घटकर एक हजार 792 हो गई। उस दिन 40 मरीजों की मौत हुई। 10 दिन बाद 11 जून को नए मरीजों की संख्या केवल 741 रह गई। उस दिन 15 मरीजों की मौत हुई। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद 21 जून को प्रदेश भर में 496 नए मरीज मिले। वहीं 8 मरीजों की मौत हुई।