स्टल कैमर
मंत्री नंदी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र में अध्ययनरत स्नातक तथा परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरित किया। समारोह रविवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में हुआ। परास्नातक अंतिम वर्ष के 634 तथा स्नातक अंतिम वर्ष के 122 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन दिए गए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह भी मौजूद थीं।