tsgenco recruitment 2018 apply online
राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने बताया, प्रदेश में अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपए मूल्य की सात हजार 799 क्विंटल कोदो, कुटकी तथा रागी की खरीदी हो चुकी है। इनमें पांच हजार 990 क्विंटल कोदो, एक हजार 112 क्विंटल कुटकी और 697 क्विंटल रागी शामिल है। सरकार की योजना इस अनाज का वैल्यू एडिशन कर प्रदेश की पोषण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसी योजनाओं में शामिल करने की है।