आमंत्रण पत्र प्ररूप
क्षेत्र के परसौना खलीलपुर गांव में देर रात चोरों ने प्रमोद ¨सह, रामलड़ैते और कृष्ण कुमार के घर में घुसकर नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने इसी गांव के नन्हुकाई के घर से भैंस चोरी करने का प्रयास किया। आहट होने पर नन्हुकाई जाग गया। उसने बहादुरी दिखाते हुए एक चोर को पकड़ भी लिया, लेकिन दूसरे ने नन्हुकाई के सिर पर तमंचा सटा दिया। जिस पर उसने चोर को छोड़ दिया। इस बीच शोर शराबा होने पर गांव के लोग जाग गये। प्रमोद, रामलड़ैते व कृष्णकुमार ने घर में चोरी होने की बात बतायी। सुबह तीनों ने थाने जाकर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।