airtel recruitment 2017 in chennai
लित पाठक ने बताया कि उनके पिता दुकानदार हैं। कर्ज लेकर पैसे का इंतजाम किया है। उसके बाद पढ़ाई चल रही है। जिंदगी का सबसे अहम समय और इतनी बड़ी राशि लगा चुके हैं। ऐसे में अब अगर डिग्री बीच में फंसती है तो भविष्य अधर में लटक जाएगा। हमारी भारत सरकार से मांग है कि 18 हजार छात्रों का मामला है। ऐसे में जो भी निर्णय लें, वह छात्रहित में हो। चाहे भारतीय कालेजों में प्रवेश मिले या वहां से बातचीत हो।