बैंक न्यूज़ हलडे
संस, बिलासपुर। नवादा गांव के ग्रामीणों द्वारा गांव के श्मशान घाट परिसर की झाडि़यों की सफाई कर पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। जिनमें गांव में ही उगे बेसहारा पौधों को अपने बुजुर्गों के नाम पौधों को लगाकर उसकी देखभाल की शपथ ग्रहण करने का फैसला किया है। ग्रामीण संजय नवादा के नेतृत्व में बबलू नागर, बालकिशन नागर, राजे प्रधान, योगेश नागर, विवेक नागर, फिरे नंबरदार, नीरज सरपंच आदि सैकड़़ों ग्रामीण पौधरोपण कर शपथ ग्रहण करेंगे।