बल भरत पब्लक स्कूल
संस, दादरी : भीषण गर्मी के कारण जहां उपभोक्ता परेशान हैं वहीं लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं हो रही हैं। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के छौलस गांव के चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिस कारण गांव के करीब दो सौ घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। छौलस गांव निवासी मुनाजिर ने बताया कि गांव के चौक पर 250 किलोवाट क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में बृहस्पतिवार को अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते भयंकर आग लग गई। आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया और लोगों में अफरातफरी मच गई। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही गांव के करीब 200 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही आपूर्ति बंद कर ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया गया।