career placement india recruiter login
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दीपक के दो साथी मोनू जोगी व कपिल निवासी सूरजपुर को पुलिस ने मंगलवार रात समरविला स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया गया था। मुखबिर से खास सूचना मिली कि बुधवार शाम दीपक एटीएस गोलचक्कर के समीप घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना पर बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत व टीम ने दीपक की घेराबंदी की। उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दीपक के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से तमंचा, बाइक व लूट के तीन मोबाइल बरामद किए गए है। बदमाशों के गिरोह ने बीते दो अप्रैल को भी अल्फा सर्विस रोड पर एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था। एसओ अनिल राजपूत ने बताया कि दीपक के दो साथी मोनू व कपिल के कब्जे से भी लूट के दो मोबाइल मिले है। बदमाशों लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।