cfa recruitment 2017

शाहजहांपुर : जिले में राशन कार्ड के बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुवायां तहसील के गांव सरदारपुर में जिम्मेदारों ने मानकों और सत्यापन को ताक पर रखकर अपात्रों के राशन कार्ड बना डाले। पांच जनवरी को समाधान दिवस में डीएम ने एक अपात्र के हाथ में कार्ड दिखने पूरे गांव में सत्यापन कराया। वर्ष 2016 से 2018 के बीच जारी 182 में से दो मृतकों सहित 59 कार्ड ऐसे लोगों के निकले जो पक्के घर, ट्रैक्टर और अन्य साधन से संपन्न हैं। डीएम ने डीडीओ, बीडीओ, पूर्ति विभाग के एआरओ, नौ पूर्ति निरीक्षकों और विकास विभाग के 17 कर्मचारियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। एक निरीक्षण ने खोली पोल