govt jobs recruitment 2017 in delhi

एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि वाहन चोरों की तलाश में जुटी ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात क्षेत्र के कुलेसरा गांव में गुप्ता होटल के समीप से तीन आरोपितों को धर दबोचा है। आरोपितों की पहचान इस्माइल, आरिफ व राशिद के रूप में हुई है। तीनों कुलेसरा गांव में किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपित मोटरसाइकिल चोरी कर महज से पांच से छह हजार रुपये में बेच देते थे। इसके अलावा मोटरसाइकिल के पा‌र्ट्स को कबाड़ी को भी बेचते थे।