gramin rojgar recruitment

जासं, ग्रेटर नोएडा : दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना और ग्राम विकास विभाग के अधिकारी शनिवार को बरसात गांव में पहुंचे। पंप लगाकर रास्तों से पानी की निकासी कराई गई। परियोजना विभाग के सर्किल प्रभारी ने कहा कि पानी की निकासी के लिए शीघ्र ही नालियों का निर्माण कराया जाएगा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गत सप्ताह गांव की समस्याओं को दैनिक जागरण के माध्यम से उजागर कराया था। गांव के रास्ते बदहाल हैं। नालियां टूट जाने की वजह से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। गंदा पानी गली और रास्तों में जमा है। इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। ग्रामीणों की इस परेशानी को दैनिक जागरण ने तीन दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद प्राधिकरण के सर्किल के प्रबंधक शनिवार को गांव पहुंचे। उन्होंने गांव का सर्वे कर रिपोर्ट बनाई। करप्शन फ्री इंडिया के संयोजक प्रवीण भारतीय ने बताया कि अधिकारियों ने शीघ्र नाली के निर्माण का भरोसा दिया। पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है। ब्राह्मण सभा ने उठाया फीस माफी का मुद्दा