गरम सेक्स वडय
संस, रबूपुरा : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार रात पशु चोरों ने एक महिला किसान की दो भैंस चुरा ली। पीड़ित ने बुधवार को मामले की शिकायत रबूपुरा पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के गांव नंगला पदम सिंह निवासी महिला रजनी के पति की मौत करीब चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। रोज की तरह मंगलवार शाम उसकी दो भैंस खाली प्लाट में बंधी थी। बुधवार सुबह जब पशुओं को चारा डालने गई तो भैंस गायब थीं।