gujarat सम च र

संस, दादरी : जारचा पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान खटाना गांव के पास से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद चोर को जेल भेज दिया गया। जारचा कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस टीम खटाना गांव के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मुठियानी गांव के मोड़ के पास चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपित भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से तीन मोबाइल फोन, एक छुरा बरामद किया। आरोपित की पहचान सलाउद्दीन बड़ी गुलावटी जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपित ने कबूल किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर दादरी क्षेत्र में मोबाइल चोरी करते थे।

मूसलाधार बारिश से कई कार्यालयों में घुसा पानी

जांच को भेजा गया संदिग्ध मरीज

बड़हिया के टाल का हाल बुरा, दियारा के खुटहा मे

मां के दूध का बताया महत्व

श्रीराम कथा का बताया महत्व

जल निकासी के विवाद में चाचा की फावड़े से वारकर

नहर में मिला लापता युवक का शव

..जागरूक ग्रामीण सहेज रहे बारिश की कीमती बूंद

खेत में टूटकर गिरा बिजली तार, ढाई बीघा गेहूं

महिसोता में चली गोली, कोई हताहत नहीं

वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

आग लगने से दो घर समेत पांच लाख की संपति राख

30 सितंबर तक भुगतान न करने पर होगी कार्रवाई

बैंक के 45 लाख लूटने वालों का नहीं लगा सुराग

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आप तय करेगी

गांव चांदपुर बेला में सफाई की गई

मजलिशपुर में फिर 41 हाइवा बालू जब्त, आधा दर्ज

Gujarat Local Body Election 2021: भाजपा ने क

बरसात 25.4 मिलीमीटर, सीनियर डिप्टी मेयर के व

20 हजार पोस्टरों से कोरोना को ले किया जाएगा ज