gujarat सम च र
संस, दादरी : जारचा पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान खटाना गांव के पास से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद चोर को जेल भेज दिया गया। जारचा कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस टीम खटाना गांव के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मुठियानी गांव के मोड़ के पास चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपित भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से तीन मोबाइल फोन, एक छुरा बरामद किया। आरोपित की पहचान सलाउद्दीन बड़ी गुलावटी जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपित ने कबूल किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर दादरी क्षेत्र में मोबाइल चोरी करते थे।