hindi news ndtv ह द न य ज
शाहजहांपुर : 29 दिसंबर 2012..। आज से छह वर्ष पूर्व शहर के छोटे से गांव ददऊ निवासी शिवराम पांडेय व राजकांती पांडेय के बेटे आलोक पांडेय ने मायानगरी के दादर स्टेशन पर पहला कदम रखा तो वहां उन्हें कोई नहीं जानता था। आलोक को गुमान भी नहीं था कि यह शहर उन्हें वह पहचान देगा जिसके लिए लोगों की उम्र बीत जाती है। फिल्म एमएस धोनी का ¨चटू व लखनऊ सेंट्रल के बंटी के पास राजश्री प्रोडक्शन, निखिल आडवाणी व अनुपम खेर जैसे निर्माता निर्देशकों की फिल्में हैं। जो 2019 में रिलीज होंगी। दैनिक जागरण से बातचीत में आलोक ने बताया कि पहले का आलोक डरा हुआ था काम मांगने में डर लगता था। अब ऐसा नहीं है। इन छह वर्षों में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्हें काम मांगने में शर्म नहीं। गांव से अपनी सादगी लेकर गये थे जो बरकरार है। इससे उन्हें बहुत मदद मिली। जब कभी परेशान होते हैं तो याद करते हैं कि उन्हें घर वापस नहीं जाना है। आलोक कहते हैं कि सफलता का कोई सेट फार्मूला नहीं है। इसे खुद से ही तलाशना होगा कि सामने वाले को बेहतर कैसे दे सकते हैं।