how to send a mail to a recruiter
क्षेत्र के गांव भुलभुलागंज कुड़रा निवासी द्वारिका प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे गांव निवासी नेम चंद्र उर्फ गपलू ने उसके दरवाजे पर फाय¨रग की। उसका आरोप था कि उसने उसकी गाय को एक महीना पहले मार दिया था। जिससे वह उससे रंजिश मानने लगा था। जबकि गाय उसके खेत में लगे तार में फंसकर घायल होने से मर गई थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई आरोपित वहां से चला गया। जिसकी शिकायत करने द्वारिका प्रसाद थाने पहुंचा। जब इसकी जानकारी नेम चंद्र को हुई तो वह शाम करीब छह बजे द्वारिका प्रसाद के दरवाजे पर पहुंचा और पौनिया से ताबड़तोड़ फाय¨रग शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने यूपी 100 को सूचना दे दी। गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग दरवाजा बंद करके अपने-अपने घरों छुप गये। सूचना पर कोतवाल हरेंद्र ¨सह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। आरोपित इसके बाद भी फाय¨रग करता रहा। उसने पुलिस को निशाना बनाते हुये फाय¨रग की जिममें कोतवाल हरेंद्र ¨सह बच गये। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी करके आरोपितों को पौनिया, दो कारतूस के साथ दबोच लिया। मौके से 30 खोखे बरामद हुये हैं। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरेंद्र ¨सह ने बताया कि फाय¨रग की सूचना पर वह गांव पहुंचे थे। आरोपित फाय¨रग कर रहा था। जिसमें गोली लगने वह बच गये।