iit bbsr deo post recruitment

क्षेत्र के गांव चांदपुर के उच्च माध्यमिक स्कूल में रूबेला और खसरा टीकाकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें टीका लगने के बाद गांव निवासी सुधीर दीक्षित के छह वर्षीय बेटे ¨प्रस घर पहुंचने पर हालत बिगड़ गई थी। बाद में उसकी मौत हो गई थी। गांव निवासी राजू वर्मा का 10 वर्षीय बेटे विकास और गांव मुहुआ तिमई निवासी ¨सटू के बेटे आशीष के भी टीका लगा था। बुधवार की रात में दोनों को हालत बिगड़ गई। विकास को उल्टी आना शुरू हो गई थीं जबकि आशीष के शरीर में एलर्जी हो गई थी और उसके दाने निकल आए थे। दोनों को बुधवार की सुबह प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के बाद उनकी हालत ठीक हो गई।