इंडयन सवलइजेशन एंड कल्चर समर इन हंद

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बरसात गांव में नालियां न होने से घरों से निकलने वाला पानी रास्तों में जमा हो रहा है। सात वर्ष पहले गांव में आरसीसी सड़क बनवाई गई थी। ग्रामीणों के आग्रह के बावजूद पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई। कुछ समय बाद ही पानी जमा होने से आरसीसी सड़क टूटने लगी। गांव का अब कोई रास्ता ऐसा नहीं है, जहां जलभराव न हो रहा है। ये हालात बारिश होने से पहले के हैं। बारिश के बाद गांव के हालात और बिगड़ जाएंगे। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण को पत्र भेजकर मानसून से पहले पानी की निकासी के लिए गांव में नालियां बनवाने की मांग की है।