म जर क मतलब ह द म
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट के अनुसार रात 9 बजे के रुझानों के अनुसार 110 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी अभी भी 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि इस दौरान बीजेपी 28 सीटें जीत चुकी है। वहीं, एनडीए साझेदार जेडी (यू) 26 सीटों पर आगे चल रही है और अभी तक वह 17 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी हैं। वर्ष 2015 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 53 सीटें और जेडी (यू) 71 जीती थीं, लेकिन इस साल नीतीश कुमार की पार्टी राजद से भी पीछे है, जो 51 सीटों पर आगे चल रही है और 25 सीट जीत चुकी है।