मस कम्युनकेशन नट्स इन हंद
संस, बिलासपुर : दनकौर ब्लॉक के गांव नवादा में पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा शुक्रवार को श्मशान घाट परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें वट, पीपल, नीम, जामुन के पौधे लगाए गए। इस दौरान समाजसेवी संजय नवादा ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अपने आसपास पौधारोपण करते रहना चाहिए। इससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। नीरज सरपंच ने बताया एक पौधारोपण कर वृक्ष तैयार करना सौ पुत्र के बराबर होता है। रविद्र एडवोकेट ने गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने व उनकी परवरिश के लिए निस्वार्थ भाव शपथ ग्रहण की। इस मौके पर बालकिशन नागर, रविद्र एडवोकेट, नीरज सरपंच, योगेश मास्टर महकार मास्टर, भोला उपस्थित रहे।