न ज यज सम बन ध sex story
नंगला पदम सिंह गांव महेश परिवार के साथ रहते हैं। गर्मी अधिक होने की वजह से वह स्वजन के साथ घर की छत पर सोए हुए थे। रविवार रात मौका पाकर चोर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर नकदी व गहने चोरी कर लिये। दूसरी वारदात चोरों ने गांव के ही जफर के घर में घुसकर की। चोरों ने स्वजन को कमरे में बंद कर दिया। जफर के घर से भी चोर आभूषण व नकदी ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।