नख एक्सप्रेस न्यूज़
एंबेसी के माध्यम से ली जाएगी मदद डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपित तक वारंट पहुंचाने के लिए एंबेसी की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक महिला ने भी विदेश में रहने वाले पति अभिषेक के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एंबेसी के माध्यम से वारंट तामील कराया था। विदेश में व्यक्ति के मोबाइल नंबर या ईमेल पर यदि वारंट भेजा जाता है तो वह भी वैध माना जाता है।