सबसे ज्यद दूध देने वल बकर क नस्ल
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गलेरिया के एक पब-रेस्टोरेंट में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ब्रजेश की हत्या हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार रात 10 बजे गार्डन गलेरिया माल के पब-रेस्टोरेन्ट लास्ट लेमन में खाने के बिल के लेनदेन को लेकर सेक्टर-77 स्थित सोसायटी में रहने वाले परचेज मैनेजर बृजेश के साथ मारपीट करते हुए सिर पर लात से गंभीर चोट पहुंचाकर बृजेश की हत्या कर दी थी। जिसके संबंध में सेक्टर-39 कोतवाली में रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत हत्या का केस दर्ज करके 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था।