संदेशे आते हैं हमें तड़पते हैं गन

थाना तिलहर क्षेत्र के गांव नगरिया गोपालपुर निवासी प्रकाश वर्मा का 18 वर्षीय संजीव मजदूरी करता था। दिवाली पर मजदूरी लेने के लिये वह गांव निवासी मुरारी और 26 वर्षीय लाल ¨सह के साथ शहर आ रहा था। गांव से निकलते ही नगरिया मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक खाई में चली गई। बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। मुरारी की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये।