upsc recruitment assistant commandants
जेवर तहसील के गांव गोपालगढ़ निवासी व कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तालान ने बताया कि गांव में सरकारी गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों ने अपने गेंहू बेचे थे। एक माह से भी अधिक समय बीत गया और अभी तक किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं किया गया है। फसल का भुगतान न होने से किसानो को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को उनकी फसल का भुगतान की मांग करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में जहां सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए, किसानों की फसल का भी भुगतान नहीं कर रही है। सरकार किसानों के हित में बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर कोई वायदा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा। बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों को ईएमआई में भी राहत नहीं मिल पा रही है, बैंक उल्टा किसानों पर भुगतान का दबाव बना रहे हैं।