www union bank of india co in recruitment
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए छह गांव दयानतपुर, बनबारीवास, रन्हेरा, किशोरपुर, रोही, पारोही की जमीन अधिगृहीत की गई है। एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत भूमि के कुछ इलाके में ग्रामीणों की बसावट है। इसके चलते 36 सौ परिवारों को विस्थापित किया जाएगा। यह परिवार जेवर बांगर गांव के नजदीक बसाए जाएंगे। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को हुई बैठक में समिति ने जमीन अधिग्रहण के शेष कार्य, विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को दिए जाने वाले भूखंड आदि पर चर्चा की। इसके अलावा वहां विकसित होने वाली ढांचागत सुविधा स्कूल, सीवर, पेयजल पाइपलाइन, बिजली, सड़क, सामुदायिक केंद्र, धार्मिक स्थल आदि को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।