यूरन रम टेस्ट इन हंद
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दोस्त विकास, मास और देवा होली के दिन बुलेट पर सवार होकर घूम रहे थे। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि देवा अपनी बहन के यहां जाने के लिए कहकर घर से निकला था। बहन पति के साथ दादरी में रहती है। देवा अपने पड़ोसी से बुलेट मांग कर लाया था, जो दादरी रेलवे ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर रेलवे ओवरब्रिज से नीचे आ गिरी। इस हादसे में विकास और उसके दोस्त ज्ञानतोष की नीचे गिरते ही मौत हो गई और देवा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर स्वजन को शव सौंप दिया है। तीनों युवक अलग-अलग कंपनी में नौकरी करते थे।