12 व व ळ पत रक 2017 arts
एसएचओ सदर गुरदयाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गाव संधू चट्ठा के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर रोका गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रवि कात निवासी गाव चिट्टी थाना लाबड़ा जिला जालंधर तथा हरदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गाव काला संघिया थाना सदर कपूरथला बताया। तलाशी लेने पर दोनो से 120 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।