army recruitment 2019 current jammu
उन्होंने किसानो को विश्वास दिलाया कि सरकार ने किसानों व लेबर की सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए है और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा शारीरिक दूरी बना कर रखने पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इस अवसर पर एएफएसओ अशोक कुमार, मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, फूड इंस्पेक्टर दमनजीत सिंह, समाजसेवी विनोद वरमानी, ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा के शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, गुरजीत पाल वालिया, पूर्व पार्षद दर्शन लाल धर्मसोत, रामपाल उप्पल, जतिन्द्र वरमानी, ओम प्रकाश बिट्टू, गुरदीप दीपा के अलावा यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह कम्मा सहित समूह आढ़ती व सरकारी खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।