बएफ इंडय सेक्स वडय
बैठक के दौरान कर्मजीत सिंह रिटू और कोमल मित्तल ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई मुश्किल नही आने दी जाएगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शताब्दी कार्यक्रम के दौरा नगर निगम की सारी इमारतों पर लाइटिंग की जाएगी। इस अवसर पर एसजीपीसी के अधिकारी सुखदेव सिंह भूराकोहना, प्रताप सिंह, कुलविदर सिंह रमदास, गुरिदर सिंह मथरेवाल, डा अमरीक सिंह, मलकीत सिंह बहिड़वाल आदि मौजूद थे।