bhamashah य जन add name
अकाली दल के अमृतसर शहरी के अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का ने बताया कि अकाली नेताओं की ओर पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के आह्वान पर शहरी और ग्रामीण अनाज मंडियों का दौरा किया गया है। वहां खरीद को लेकर जो लापरवाही चल रही है, उसको लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। जिले की मंडियों में कोविड-19 के नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है। वहीं मंडियों में मौसम खराब होने के कारण अचानक होने वाली बारिश से अनाज को बचाने के लिए सुयोग्य प्रबंध नहीं है। मंडियों में खरीदे गए धान की लिफ्टिंग सही ढंग व सुयोग्य तरह नहीं हो रही है। कुछ किसानों की पेमेंट भी लेट उनके खातों में पहुचं रही है। बारदाने की कमी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। अगर समय रहते अनाज मंडियों में आवश्यक सुविधाएं प्रशासन ने उपलब्ध न करवाई तो अकाली दल संघर्ष शुरू करने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान अकाली दल ग्रामीण के अध्यक्ष वीर सिह लोपोके, पूर्व मंत्री गुलजार सिह रणीके, अमृतसर साउथ के प्रभारी तलबीर सिंह गिल, मलकीत सिंह एआर, पूर्व विधायक मंजीत सिंह मन्ना, पूर्व विधायक डा दलबीर सिंह वेरका, अश्वनी जौली व आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरिदर बहल भी मौजूद थे।