भरतय संवधन book in hindi
उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को रिकॉर्ड 371 नए मामले एवं 8 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को भी 317 नए मामले एवं 7 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 277 एवं गुरुवार को 344 नए मामले सामने आए थे।