चर धम यत्र शुरू
शनिवार शाम हिदू पंचायती धर्मशाला में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने आरोप लगाया गया कि कैंट की ओर से जबरन लोगों पर पिछले दो वर्षों का यूजर्स चार्ज सफाई व्यवस्था की एवज में थोपा जा रहा है। कैंट के मनमाने रवैये के खिलाफ एसोसिएशन ने यूजर्स चार्ज के विरोध में न्यायालय की शरण लेने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में तय किया गया कि छावनी परिषद के निर्वाचित सदस्यों के साथ यूजर्स चार्ज को जनता पर थोपने का विरोध करेंगे। बैठक में सचिव कुलदीप सिंह बिष्ट, राजेश्वर गुप्ता, सलीम उर्ररहमान, अनिल अग्रवाल, बूथा सिंह कंडारी, वार्ड सदस्य राजेश ध्यानी, संदीप अग्रवाल, संजय वर्मा, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।