dfccil 1572 posts recruitment
संवाद सहयोगी, नडाला : कोरोना महामारी के कहर से बचाव के लिए ब्लॉक नडाला में बड़े स्तर पर चौकसी की जा रही है। अब मॉडल टाउन के निवासियों ने सरपंच संतोष शर्मा की अध्यक्षता में गांव को सील कर दिया। इस संबंधी प्रमोद कुमार शर्मा, सुखविंदर सिंह दर्दी ने एलान किया कि कोई बाहरी व्यक्ति या सब्जी वाला गांव में दाखिल नहीं होगा। गांव के लोग जरूरी काम के लिए ही बाहर जाएंगे। सुबह छह से सात बजे तक गांव की निगरानी करने के लिए ड्यूटियां लगा दी गई हैं। पंचायतों की ओर से लोगों को अपील की कि वे अपना सहयोग दें। बच्चों को गलियां में खेलने न दिया जाए। कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टरी नियमों का पालन किया जाए। इस मौके पर परमिंदरजीत सिंह कोहाड़, पंच सुखजीत कौर, राज रानी, जेम्स मटटू, जोरावर सिंह, हरदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।