gic scale1 officer recruitment
दरअसल, चिलेड़ी क्षेत्र में बिकने वाली अवैध शराब के विरोध में ग्रामीणों ने 28 अक्टूबर 2013 को पटवारी चौकी चिलेड़ी का घेराव किया गया था। आरोपितों की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ एडवोकेट शशि प्रसाद चमोली ने कहा कि इस मामले में मणजूली निवासी मोर सिंह, चिलेड़ी निवासी भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, मोलधार निवासी सुरेंद्र सिंह, धौल्याणा निवासी राकेश, बलदेव सिंह, परपटियाल गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पर राजस्व कर्मियों के साथ मारपीट गाली-गलौज करने के साथ ही तोड़फोड़ और आगजनी करने का आरोप लगा था। मामले में चिलेड़ी चौकी के पटवारी ने इन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।