गर लगं क ब्लू फल्म
इस पूरे मामले में गांव के लोग मालती देवी का कहना है कि जितेंद्र मजदूरी कर 40 हजार रुपया जमा किया था. वह अपनी कमाई के पैसों से टेंपो लेना चाहता था, लेकिन उसके पिता और भाई ने उसकी राशि गायब कर दी थी. मांगने पर मात्र 10 हजार लौटाया था. बाकी के बचे पैसों की वह बराबर मांग करता था. उनका मकसद था कि पैसा वापस ना किया जाए.