hpseb 2016 recruits
बुधवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के माध्यम से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन भेजा। एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि वन आरक्षी परीक्षा की ओएमआर सीट व उत्तर पुस्तिका का लीक होना बेरोजगार छात्रों के साथ धोखा है। छात्र कड़ी मेहनत व ईमानदारी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन ऐसे विवादों के बाद परीक्षाएं निरस्त कर दी जाती हैं। जिससे रोजगार के अवसर समाप्त होते हैं। एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेपर लीक होने से आयोग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। ऐसे में चयन आयोग को भंग कर दिया जाना चाहिए। ज्ञापन भेजने वालों में छात्र संघ सचिव गोपाल सिंह नेगी, अंकित सुद्रियाल, आशीष नेगी, संदीप सिंह रावत, अमन नेगी, मंयक रावत आदि शामिल थे।