हशंगबद लक सभ नर्वचन क्षेत्र
वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 54 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 21, उत्तर 24 परगना में 15, हावड़ा में 6, हुगली में 4, दार्जिलिंग में 3, दक्षिण 24 परगना में 2 एवं पूर्व बर्धमान, जलपाईगुड़ी व दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि लगातार 23वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले शनिवार को भी 2949 नए मामले आए थे एवं 51 मौतें हुई थी। शुक्रवार को 2912 नए मामले आए थे एवं 52 मौतें हुई थी। गुरुवार को रिकॉर्ड 2954 नए मामले आए थे एवं 56 मौतें हुई थी।