इंडय टव हंद न्यूज़
बताया कि केसर सिंह की पुत्री उन्हें कई दिन से फोन कर रही थी, लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे थे। उनकी पुत्री ने पड़ोस में फोन कर अपनी पिता के संबंध में जानकारी मांगी, जिसके बाद पड़ोसी केसर सिंह का हाल पूछने उनके घर पहुंचे, जहां दरवाजे पर भीतर से कुंडी लगी हुई थी। काफी आवाज देने के बाद भी केसर ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा, जहां केसर सिंह का शव पंखे से बंधी रस्सी पर लटक रहा था।